अपराधमध्य प्रदेश

गोसलपुर में आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये गिरफ्तार ,खेत में लगाए जा रहे थे दाव 

 



जबलपुर :खेत में आई.पी.एल. का सट्टा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आई. पी. एल. का सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियो को गिरफ्तार कर लिया है,सटोरियो के कब्जे से पुलिस ने 9 फोन, एंव नगदी 4500 रूपये 1 डायरी 09 सट्टा पर्ची जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेष सिंह बघेल के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय सिहोरा  श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना गोसलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है

 

खेत मे खिलवाया जा रहा था सट्टा

एसडीओपी सिहोरा  श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भापुसे) ने बताया कि दिनांक 15-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सिद्ध बाबा पहाडी खिन्नी रोड खेत मे आईपीएल के मैच में रनों पर हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा लिख रहे है, कि सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी गयीं जहां पर दो व्यक्ति सिध्दबाबा पहाडी खिन्नी रोड खेत में गोसलपुर स्थान पर बल्ब की रोशनी के नीचे एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर राजस्थान राँयल्स वर्सेस दिल्ली का मैच देखते व एक व्यक्ति ड़ायरी पेन से लिखते हुए व हिसाब मेंन्टेन करते हुए मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मनीष उर्फ मन्नू मिश्रा पिता स्व. मनोज मिश्रा उम्र 18 साल निवासी स्टेशन तिराहा गोसलपुर थाना गोसलपुर जिला जबलपुर
2. रिषभ परिहार पिता राकेश परिहार उम्र 18 साल निवासी गुढ़ाई चौक गोसलपुर थाना गोसलपुर जिला जबलपुर बताते हुये रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किये आरोपियों द्वारा मैच के रनों पर दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों से दो रियल मी कंपनी के मोबाईल एक डायरी जिसमे मैच का हिसाब लिखा है एक नीला डांट पेन नगदी 1800 रुपये जप्त किये बाद उपरोक्त दोनो आरोपियो का मेमोरंडम लेख करने पर खाईबाज शेख इकबाल उर्फ भूल्ली भाई जान पिता शेख शहादत उम्र 36 साल निवासी असाटी धर्मशाला के सामने ग्राम बुढागर थाना गोसलपुर को उपरोक्त सट्टा पट्टी देना बताये जो पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उपरोक्त आरोपी शेख इकबाल उर्फ भूल्ली भाई जान को ग्राम बुढागर से पकडा गया जिसने पुछताछ पर रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किया व उपरोक्त दोनो आरोपियो मनीष उर्फ मन्नू मिश्रा, रिषभ परिहार से पट्टी लेने की बात स्वीकार किया जो आरोपी शेख इकबाल उर्फ भूल्ली भाई जानके कब्जे से 07 मोबाईल फोन 08 नग सट्टा पट्टी जिसमे लाखो का हिसाब लिखा है एक डांट पेन नगदी 2700 रुपये जप्त करते हुये धारा 4(क) जुआ एक्ट/109 ता.हि. के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका* – निरीक्षक संजय भलावी , उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा , उपनिरी. सतीश अनुरागी, उपनिरी. , उपनिरी. दीपू कुशवाह उपनिरी. ज्योति खैरवार, आरक्षक नीरज चौरसिया (साईबर सेल सिहोरा), सत्येन्द्र विसेन, मनीष अहिरवार, रिकेंश पाठक, नेमचंद मार्को, पूर्णचंद्र अल्डक, अमित रैकवार, संदीप दिवेदी(थाना खितौला) अजय पटैल, सुमेर सिंह (थाना सिहोरा) की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: