क्रेटा कार से ढोई जा रही अवैध शराब की भारी खेप जप्त, 3 आरोपी कार सहित गिरफ्तार,एक फरार
जबलपुर :क्रेटा कार से ढोई जा रही अवैध शराब की भारी खेप जप्त करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि एक आरोपी फरार है,
ढाई लाख कीमती अवैध शराब क्रेटा कार सहित जप्त
वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनाॅक 19-2-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की क्रेट कार में कटंगी बाईपास पर कटंगी की ओर अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब लोड कर ले जायी जा रही है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल की संयुक्त टीम द्वारा कटंगी रोड स्थित औरिया रोड पर नाकाबंदी की चैकिंग के दौरान प्रातः लगभग 10-30 बजे एक बिना नम्बर की क्रेटा कार आती दिखी जिसे रोका गया, वाहन मे 3 लोग सवार थे जिन्होनें पूछताछ पर अपने नाम अजय बर्मन उम्र 32 वर्ष, योगेन्द्र राजपूत उम्र 25 वर्ष, नितेश सिंह परिहार उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी मगरमुंहा शहपुरा बताये, चैक करने पर वाहन में 17 सफेद बोरियों एवं 9 खाखी कार्टूनों में 2150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख 47 हजार रूपये की रखी मिली जिसके शराब केसम्बंध में पूछताछ करने पर वाहन चला रहे अजय बर्मन ने बताया कि उक्त क्रेटा कार देकर तीनों को मगरमुंहा निवासी वैभव सिंह गौतम ने भेजा था, वैभव सिंह गौतम के कहने पर उक्त शराब धूमा जिला सिवनी से लेकर आ रहे थे । अजय बर्मन, योगेन्द्र राजपूत, नितेश सिंह परिहार, वैभव सिंह गौतम के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वैभव सिंह गौतम की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका* – 3 आरोपियों को अवैध शराब के साथ क्रेटा कार में रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी माढोाताल रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, तथा थाना माढेाताल के सउनि मनोज चैधरी, प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, आरक्षक संदीप, लखन की सराहनीय भूमिका रही।