260 जवारे कलश का होगा विसर्जन कुंडम तालाब में

(गुड्डू पटवा )
जबलपुर,चेत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रविवार को कुंडम नगर में जवारों का विसर्जन किया जाएगा खेर माता मंदिर के बिंदु पंडा ने बताया कि 225 कलश रखे गए हैं इसी प्रकार बर्मन मडिया के पंडा राममिलन बर्मन ने बताया कि हमारे यहां 15 कलश जवारे रखे गए हैं चक्रवर्ती मडिया में पंडा ने बताया कि हमारे यहां 5 कलश रखे गए हैं कछवाहा मडिया के सुशील कछवाहा पंडा ने बताया कि हमारे यहां 15 कलश जवारे रखे गए हैं जिसमें नगर में भक्ति भाव से चेत नवरात्रि में देवी स्थानों की श्रद्धा भक्ति से पूजन पाठ किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार 9 दिन में कलश जवारे विसर्जन किए जाते हैं सभी माताएं बहने अपने अपने सिर में जवारे कलश रखकर खेर माता से दुर्गा मंदिर होते हुए तालाब में विसर्जन किए जाते हैं जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच से मांग की की जाति है कि जगह-जगह विद्युत व्यवस्था एवं चूने की लाइन डाली जाए एवं भक्ति भाव से कलश विसर्जन किए जाएंगे जिससे समस्त नगरवासियों का इसमें सहयोग रहता है साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का खेर माता मंदिर में सभी भक्तों में बड़ी भीड़ के साथ इसका पूरा पूरा लाभ लिया महाराज श्री लल्लन महाराज पौड़ी वाले इन के मुखारविंद उसे बहुत ही सुंदर रूप में खेर माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम भी बड़े जोरों से किया गया