जुआफड़ में दाव लगाते 21 जुआड़ी गिरफ्तार,4 की तलाश,21 मोबाईल फोन सहित 1लाख 61 हजार रुपये जप्त
जबलपुर :पुलिस ने जुआफड़ में छापामार कार्यवाही करते हुए जुआफड़ में दाव लगाते 21 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार मौका पाकर फरार हो गए ,पकड़े गए जुआड़ियों के कब्जे से 21 मोबाईल फोन सहित 1लाख 61 हजार रुपये जप्त किये गए है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
छत पर लगा था जुआफड़
नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि आज दिनांक 24-4-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चारखम्बा काली चाय वाले की गली इम्तियाज तेल वाले के मकान के छत के ऊपर बिजली के प्रकाश में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर रात लगभग 3-30 बजे थाना गोहलपुर एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा इम्तियाज तेल वाले के मकान के छत के ऊपर दबिश दी गयी जहॉ से आलू बंडा, जुनैद मामू, अफसर पादा एवं इम्तियाज तेल वाला भागने मे सफल हे गये, उमाशंकर गोस्वामी, अर्जुन यादव, राज अहिरवार तीनों निवासी आईटीआई टगर माढोताल, शेखर चौधरी निवासी शांतिनगर गली नम्बर 8 गोहलपुर, अमित साहू निवासी बड़ा फुहारा मछरहाई कोतवाली, शहजाद खान निवासी रजा चौक आयसा बारात घर के पास, फिरोज खान, इमरोज खान निवासी रंगरेज मौहल्ला कटंगी, अनमोल उर्फ बिट्टू जैन निवासी आईटीआई मनोकामना किराना स्टोर्स के पास माढोताल, हेमंत उर्फ अनिकेत भट्ठ निवासी आईटीआई चुंगीनाका माढ़ोताल, रफीक खान निवासी संजीवनी अस्पताल के पास तैय्यबा मस्जिद गोहलपुर, राहुल राजपूत निवासी बजरंगनगर माढोताल, आयुष जैन निवासी तिलकभूमि तलैया कोतवाली, सुमित सोनकर निवासी भरतीपुर ओमती, शैलेन्द्र लोधी निवासी छोटी ओमती बेलबाग, प्रदीप गुप्ता निवासी न्यू रामनगर सुराही के पीछे अधारताल, विक्की रजक निवासी बेलबाग थाने के पास विशाल शौरूम के बाजू में बेलबाग, मोहम्मद सलीम निवासी चारखम्बा मुख्तार होटल के बाजू से, हिमांशु ठाकुर निवासी दमोहनाका बधैया मौहल्ला चंडीमाता मंदिर के पास गोहलपुर, जाकिर हुसैन निवासी अहमदनगर, मोहम्मद शाहिद निवासी बडा मदार छल्ला हनुमानताल, को ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगाते जुआ मन्ना खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, जुआरियों के पास एंव जुआ फड़ से ताश के 52 पत्तों की 5 गड्डी एवं नगद 1 लाख 61 हजार रूपये तथा 21 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के जप्त करते हुये, वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाकडाउन आदेश जारी किया गया है इसके बावजूद भी उपरोक्त आरोपीगणों आदेश की अवहेलना कर भीड़ के रूप में एकत्रित होकर जुआ मन्ना खेलते मिले तथा कोरोना वायरस का संक्रमण होने की संकटापन्न स्थिति उत्पन्न की गयी। सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट एंव 188, 269, 270, 271 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।