पेंगोलिन बेचने की फिराक में बुलेरो में घूमते 2 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर:दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच एवं डब्ल्यू सीसीबी और वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच एवं डब्ल्यू सीसीबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बुलेरो क्रमा्रक एमपी 18 सी 5404 मे सवार 2 व्यक्ति अनिल ठाकुर पिता हेमराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी सिंग्रामपुर जिला दमोह व कमलेश ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी सिमरिया बेलखाडू कटंगी को पंेंगोलिन जिसका वजन लगभग 8 किलो हेै, बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे घूमते हुये बेलखाडू मे पकड़ा गया है जिन्हेंाने उक्त पेंगोलिन सिंग्रामपुर के जंगल से पकड़ना बताया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये बतायी जा रही है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उक्त पेंगोलिन को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये दोनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
दोनों आरोपियेां को दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन बेचने की फिराक में घूमते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उपनिरीक्षक रामसनेह शर्मा , प्रधान आरक्षक राजेन्द, बिलोहा, आरक्षक सत्य सेन यादव, अजीत पटेल, हरिशंकर शुक्ला राजेश केवट, अजय सोनकर, बलजीत सिंह, अनिल शर्मा एवं सायबर सेल के अमित पटेल तथा डब्ल्यूसीसीबी के निरीक्षक श्री कौशिक मण्डल, आरक्षक राजीव कुमार दीक्षित, विनोद पटेल, विपिन चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।