अपराधमध्य प्रदेश

नकली नोट से खरीद रहे थे फल,2 आरोपी गिरफ्तार 

 



जबलपुर :नकली नोट से फल खरीद रहे थे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 50 रूपये के 7 एवं 100 रूपये का 1 नकली नोट तथा  कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है,टी आई गोरखपुर  सारिका पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 27-1-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मदन महल चौक वीरूमल मेडिकल स्टोर के सामने एक अल्टो कार क्र. एमपी  20 सी बी 2839 मे दो व्यक्ति  आये है जो नकली नोट लिये है,  एक व्यक्ति लाल व काली रंग की चैक शर्ट व नीला रंग का जींस पेन्ट तथा दूसरा व्यक्ति ऊनी नीली ग्रे रंग  की स्वेटर व नीले रंग का जीन्स पेन्ट पहने हुए है जो फलों के ठेले पर नकली नोट चलाने की फिराक मे घूम रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान मदन महल चौक वीरूमल मेडिकल स्टोर के सामने दबिश दी जहॉ आल्टो कार क्रमांक एम .पी. 20  सी .बी. 2839   मे दो व्यक्ति  मुखबिर के बताये हुए हुलिये के बैठे दिखे जो  पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा तथा कार से नीचे उतारकर नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम रवि शंकर कुर्मी पिता पुरषोत्तम कुर्मी उम्र 26 वर्ष निवासी  बीतली बरमान के पास थाना सुआतला नरसिहपुर, एवं  एवं चन्द्रभान साहू पिता पर्वत सिंह साहू उम्र 28 साल निवासी जाँवरपाठा बीतली के पास थाना सुआतला नरसिंहपुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  रवि शंकर जीन्स  पेन्ट के बाये जेब में 150 रूपये  50-50 के तीन नकली नोट , एवं चन्द्रभान साहू  जींस पेन्ट के दाहिने जेब में 50-50 के चार नकली नोट एंव  हाथ में एक 100 रू का एक नकली  नोट रखे मिला ।

नकली नोट चलाने के लिए खरीद रहे थे फल 

वहीं पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ  पर दोनो ने बताया कि  एक व्यक्ति ने गाव के बाहर लालच देकर उपरोक्त नकली नोट चलाने के लिये दिया  है जिसका नाम  नही जानते है ।दोनों से कुल 450 रूपये के नकली नोट एवं घटना मे प्रयुक्त सफेद कलर की आल्टो कार क्र एम पी 20सी बी 2839  को जप्त करते हुये  दोनों आरोपीयां के विरूद्ध धारा 489(ख) (ग) भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये नकली नोट कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्ंबध मे सघन पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका– 2 आरोपियों को नकली नोटो के साथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, ब्रम्हप्रकाश, राममिलन, अजय लोधी, महेन्द्र पटेल, खुमान िंसह लोधी, एवं थाना गोरखपुर के आरक्षक संतोष जाट, रत्नेश राय, आरक्षक चालक निर्मल सनोडिया, की सराहनीय भूमिका रही।
शेयर करें: