15 दिन से नहीँ भेज रहे थे वारदाना अब कह दिया साइलो केंद्र ले जाओ किसानों में आक्रोश
बिलंब से आये तुगलकी फरमान से किसानों में आक्रोस
जबलपुर-प्रशासन के तुगलकी फरमान ने एक तरफ जहाँ किसानों की समस्यायें बढ़ा दी है तो वहीँ प्रशासन के प्रति किसानों में आक्रोस भी साफ नजर आ रहा है हम बात कर रहे है जबलपुर के बुढ़ागर केंद्र की जहाँ पर 15 दिन से वारदाना को परेसान किसानों को खरीदी बन्द होने के कुछ ही दिन पहले प्रशासन का तुगलकी फरमान मिला की आप अपना अनाज हरगढ़ ले जाओ आपको बता दें की बुढागर ,लखनपुर हरसिंघी व सिहोरा गेहूँ खरीदी केंद्रों को अब गेहूं उपार्जन हेतु 20किलोमीटर दूर ग्राम हरगढ़ तहसील सिहोरा स्थित सायलो बेग में सलग्न करने के हाल ही में आये आदेश में कहा गया है कि किसानों की गेहूं की खरीदी केंद्रों में 15 मई तक ही की जावे किसानों को जब आज ही उक्त आदेश के बारे में बताया गया तो आदेश से किसानों आक्रोश बढ़ गया है इस संबंध में जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि पहले 15 दिनों से लगातार बारदाना की कमी के चलते उनका गेहूं खरीदी केंद्रों में रखा हुआ जिसकी तुलाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से उनका अनाज आज भी खुले आसमान के नीचे खरीदी केंद्रों में रखा हुआ है अब तुगलकी आदेश आ गया है कि गेहूं खरीदी केंद्रों को ग्राम हरगढ़ स्थित साइलो बैग में उपार्जन हेतु संलग्न किया गया है जिससे क्षेत्र के किसानों को अपना गेहूं खरीदी केंद्र से उठाकर 20 किलोमीटर ले जाना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान समय में तेज गर्मी भी चल रही है और गाँधीग्राम गेहूं खरीदी केंद्र से हरगढ़ की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है जिससे किसानों को परेशान होना पड़ेगा इस संबंध में किसानों का कहना है कि उन्हें कल तक केवल यही बताया गया है कि बारदाना आने वाला है जिससे गाँधीग्राम गेहूं खरीदी केंद्र के स्थान गोसलपुर स्टेडियम में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों द्वारा लाए गए गेहूँ के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए बारदाना के इंतजार में किसानों ने लगभग 15 दिवस बिता दिए बड़ी मुश्किल से बीच में मात्र 24 घटाने आई हुई थी जो एक ही दिन में खत्म ही गयी थी ,तब से अभी तक किसानों के गेहू की तुलाई अभी तक नहीं हो सकी है हजारों क्विंटल गेहूँ गोसलपुर स्टेडियम अटा पड़ा हुआ है किसानों का कहना है कि जबकि गेहूँ खरीदी कि अंतिम तिथि करीब है ऐसे में गेहूं खरीदी केंद्र से 20 किलोमीटर दूर गेहूँ ले जाना सर्वथा अनुचित है।
किसानों का कहना है कि लगभग 15 दिवसों से गेंहूँ वर्तमान में स्टेडियम में रखा हुआ है उसके लिए तत्काल बारदाना उपलब्ध कराया जाए एवं गेहूं की खरीदी यहीं पर हो जिससे किसानों को राहत मिल सके।
* पंचनामा तैयार किया किसान मानने को तैयार नहीं-इस संबंध में गेहूं खरीदी केंद्र बुढागर के स्टेडियम गोसलपुर पहुंचे तहसीलदार मेधा पवार एवं एवं नायब तहसीलदार अरुण भूषण दुबे ने पंचनामा तैयार कर पाया कि खरीदी केंद्र में लगभग 100 किसानों का 11920 क्विंटल गेंहूँ तुलाई हेतु शेष रखा है। पंचनामा रिपोर्ट में किसानों द्वारा बताया गया कि 15 दिनों से बारदाना खत्म है जिससे उनके गेहूं की तुलाई नहीं हो सकी है उन्हें हरगढ़ स्थित साइलो बैग में गेहूं उपार्जन हेतु जाने हेतु आज ही बताया गया है जबकि खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा कहा गया है कि सूचना चस्पा कर दी गई है। पंचनामा रिपोर्ट के अनुसार तहसीलदार ने किसानों से कहा है कि हर घर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी साइलो बैग में 24 घंटे के अंदर श्यामू की उपज विक्रय हो सकेगी और सभी किसानों को शासन के निर्देशानुसार हरगड़ स्थित सायलो बैग अपना गेहूँ के विक्रय हेतु ले जाना पड़ेगा किंतु किसान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए।
इसका कहना है-आज सोमवार को केंद्र जाकर वस्तु स्थिति देखेंगे।
विवेक तिवारी डीएमओ जबलपुर