चुनावमध्य प्रदेश

106 वर्षीय बरसाती बाई के मतदान की इच्छाशक्ति के आगे उम्र नहीं बनी बाधा



लोकतंत्र में भागीदारी का निभाया कर्त्तव्य
जबलपुर :जिले के सिहोरा नगर के आजाद चौक वार्ड नम्बर पांच की निवासी 106 वर्षीय वयोवृद्ध महिला मतदाता बरसाती बाई ने सिहोरा नगर के बी.डी. हाई स्कूल में बनाये गए मतदान केन्द्र क्रमांक-168 में व्हीलचेयर से पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट डाला । ऐसे में जब शरीर से समर्थ होते हुए भी कुछ मतदाता जो अपना वोट डालने मतदान केन्द्र जाने की जहमत भी नहीं उठाते, घर में आराम फरमाते हैं, उन सबके लिए बरसाती बाई द्वारा किया गया मतदान प्रेरणादायक है ।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई व्यवस्था के तहत मतदान करने के लिए शतायु बरसाती बाई को सहयोगी और चलने-फिरने में असमर्थता की वजह से व्हीलचेयर की सहूलियत प्रदान की गई । आयोग के इंतजामों और मतदान केन्द्र में उपलब्ध बेहतर मूलभूत सुविधाओं से प्रभावित बरसाती बाई के मतदान करने के हौंसले और दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने उनकी बड़ी उम्र बाधा नहीं बन सकी । वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-हमने निभाई अपनी जिम्मेदारी…….अब चाहे जो जीते ।
शेयर करें: