हरगढ़ में साइलो बैग की व्यवस्था से किसान खुश लेकिन आ रही ये बड़ी दिक्कतें
जबलपुर ,गेंहू खरीदी केंद्रों की जगह हरगढ़ में प्रशासन द्वारा साइलो बैग में खरीदी की व्यवस्था से किसान खुश तो बहुत है लेकिन जंगल के बीच बने इस साइलो बैग के क्षेत्र में उपज ले जाने के बाद किसानों को प्रशासन द्वारा न तो पर्याप्त छाया की व्यवस्था की गई है न ही पीने के पानी की ऐसे में प्रचंड गर्मी में हरगढ़ केंद्र पहुँचे सेकड़ो किसानों को गला तर करने भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध नहीँ हो पा रहा साथ ही किसानों ने प्रशासन से मांग की है की हरगढ़ में एक लेब की व्यवस्था और की जाए ,धर्म काँटा बढाया जाए और किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेंट और पानी की व्यवस्था बधाई जावे ताकि किसानों को आ रही दिक्कतों में कमी आ सके
लगता है लंबा जाम
वहीं देखा जाए तो 9 समितियों का अनाज हरगढ़ में तौल करवाने ले जाने वाले ट्रेक्टर ट्रालियों की लंबी कतारों के चलते सुबह के समय खितौला पान उमरिया रोड़ में लंबी जाम लगने से यातायात भी बाधित हो रहा है