बड़ी खबरमध्य प्रदेश

हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये एसपी अमित सिंह



जबलपुर :ईद-उल-फितर पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली समस्त राजपत्रित अधिकारियें एवं थाना प्रभारियों की बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिनॉक 3-06-19 को शाम 6 बजे पुलिस कन्ट्ोलरूम में पुलिस कप्तान अमित सिंह द्वारा बैठक ली गयी । बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) शिवेश िंसह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातयात) श्री अमृता मीणा एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी शहर/देहात उपस्थित थे।

लगातार भृमण करें

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र मे लगातार भ्रमण करें इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी जो शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी उपयोगी होगी। मोहल्ला समिति एंव शांति समिति की बैठक आवश्यक रूप से ले ली जावे, बैठक मे जो भी ईशू आते है उसका निराकरण करें समस्या किसी अन्य विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण करवायें। ईदगाहों एवं मस्जिदो मे जहॉ नमाज होनी है, नगर निगम से चर्चा कर साफ सफाई एवं यदि आवश्यक समझते है तो आवश्यकतानुसार बैरेकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। एैसे समय में कुछ असामाजिक तत्व सक्रीय रहते है, जो व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, अपने सूचनातंत्र को सक्रीय करते हुये एैसे लोगो कों चिन्हित कर उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगाह रखी जाये, आवश्यक समझते हैं तो तत्काल प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।

गुंडे बदमाशो के खिलाप करें कार्यवाही

वहीं इस बैठक में एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की थाना क्षेत्र के आसामजिक तत्वों गुण्डे बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, आपकी कार्यवाही से पुलिस का गुण्डो में खौफ एवं आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये, एैसे गुण्डे बदमाश जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है, यदि उन्होनें बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है तो उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करें। पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की लगातार उनके गुजर बसर की जांच करें, प्रायः देखा गया है कि इनके द्वारा ही घटनाये की जाती है। एैसे स्थान जहॉ पर पूर्व में सम्पत्ति सम्बंधी अपराध घटित हुये है, एवं एैसे स्थान जहॉ पर असामाजिक तत्वो का उठना बैठना होता है को चिन्हित कर लगातार निगाह रखी जाये।छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी भी लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। वाहनों मे बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, वीडियो कैमरा, पेंट-ब्रश, आदि सामाग्री आवश्यक रूप से रखें, साथ ही शासकीय वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत मे हो, सुनिश्चित करें, ।

एक्सीडेंर की घटनाओं पर नकेल कसें

एैसे स्थान जहॉ पर लगाकार एक्सीडेंट की घटनाये हो रही है, पूर्व में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है, घटना क्यों हो रही है उसके कारण का पता लगाते हुये तत्काल सम्बंधित विभाग जैसे नगर पंचायत, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, मध्य प्रदेश रोड टा्रंसपोर्ट कार्पोरेशन , को पत्र लिखा जाये एवं चर्चा कर तत्काल निराकरण कराया जाये। वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने वाली है, कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण जल प्लावन की स्थिति निर्मित होती है, लोगो को शिफ्ट करना पडता है जिसे ध्यान मे रखते हुये एैसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये, साथ ही थाना क्षेत्र के अच्छे तैराकों को भी चिन्हित करते हुये उनके नाम पता मोबाईल नम्बर लिखें जाये ताकि आवश्कता पडने पर उनकी तत्काल मदद ली जा सके तथा थाने मे बचाव हेतु टायरों के ट्यूब जिनमे हवा भरी हो, रस्सा, बांस, आदि की व्यवस्था की जाये ताकि जल प्लावन की स्थति निर्मित होने पर उपयोग किया जा सके।

शेयर करें: