हनुमान जयंती पर सिहोरा में विशाल वाहन रैली
जबलपुर ,प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिहोरा नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 19 अप्रैल 2019 को वाहन रैली का आयोजन किया गया है यह रैली प्रातः 9 बज़े बाबाशाला से प्रारंभ होकर गड़िया मोहल्लाह मझोली बायपास चौराहा ,झंडा बाजार ,आज़ाद चौक,गौरी तिराहा ,नया बस स्टैंड से वापस बाबाशाला से पारंपरिक मार्ग झंडा चौक , काल भैरव चौक, से महावीर चौक से बाबाताल,पहरेवा नाका से खितौला बाजार,रेलवे फाटक होते हुए पान उमरिया रोड से सकरी मोहल्ला से मझगवां बायपास,नरसिंह मंदिर,से वापस रेल्वे फाटक से खितौला बस स्टैंड होते हुए पेट्रोल पंप तिराहा से पुराना बस स्टैंड सिहोरा में महा आरती एवम विशाल भंडारे से साथ सम्पन्न होगी, रैली में सबसे आगे हनुमान जी की प्रतिमा फिर रैली संचालन वाहन और उसके पीछे सभी वाहन रहेंगे।इस आयोजन में नगर के सभी वर्ग बच्चे, बड़े ,बुजुर्ग एवम जाति बिरादरी संगठन ,सामाजिक संगठन के साथ ही समस्त सनातन धार्मिक संगठन बड़े ही उत्साह से सम्मिलित होंगे | रैली मार्ग पर मातृशक्ति रैली के भव्य स्वागत हेतु उत्साहित हैं