बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सड़क दुर्घटना में घायल हुए,दो की इलाज के दौरान मौत

जबलपुर :सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई



मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है ,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11-03-2020 को दोपहर लगभग 12-15 बजे राम बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी बाबादीन  चौक थाना केंट ने सूचना दी कि दिनांक 10-03-2020 के उसके पिता हरीशंकर बर्मन तथा मामा सुरेश बर्मन मोटर सायकिल से सूपाताल से त्रिपुरी चोक जा रहे थे जो रास्ते में चौहानी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे दोनों को उपचार हेतु मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया था, आज सुबह लगभग 7-30 बजे उसके  मामा सुरेश बर्मन उम्र 44 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक पंडा की मडि़या की तथा सुबह 9 बजे उसके पिता हरिशंकर की दौरान उपचार के मृत्यु हो गई है। वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,

शेयर करें: