सड़क किनारे खड़े युवकों के बैग में रखा था गाँजा
जबलपुर ,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनसे 8 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त किया गया गिरफ्तार किये गए आरोपीयों में 1. तरूण बिरहा, उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर के सामने बेलबाग 2 विजय झारिया उम्र 33 वर्ष निवासी उडना पाटन वेयर हाउस के पास थाना पाटन इनसे जप्त मशरूका में 8 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त किया गया है पुलिस की मानें तो एसपी निमिष अग्रवाल के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह, के निर्देशन मे थाना प्रभारी अधारताल स्वपनिल दास के नेतृत्व में थाना अधारताल एवं क्राईम बा्रंच की संयुक्त टीम द्वारा 8 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुये 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
बैग में रखकर खड़े थे गाँजा
वहीँ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनॉक 31-3-19 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये इमलिया रेल्वे ब्रिज के पास दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार एक व्यक्ति एवं एक युवक रोड के बगल में कंधे में बैंग टांगे खडे दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा देने ने अपने नाम तरूण बिरहा उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर के सामने बेलबाग एवं विजय झारिया उम्र 33 वर्ष निवासी उडना पाटन वेयर हाउस के पास थाना पाटन बताये जिन्हें सूचना से अगवत कराते हुये तलाशी ली दोनो के कंधे मे टंगे बैगो में बोरी के अंदर पॉलीथीन मे मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, तौल करते हुये तरूण के कब्जे से 4 किलो 750 ग्राम गांजा एवं विजय झारिया के कब्जे से 3 किलो 950 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अधारताल स्वपनिल दास के नेतृत्व मे क्रांईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अमरीश पाण्डे, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग नतिन मिश्रा, अमित दुबे, महेश कहार तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक केवल सिंह परते ,पीएसआई दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर यादव, आरक्षक मयंक रघुवंशी , शिशुपाल यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।