अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सड़क किनारे खड़े ऑटो को चुरा ले गए चोर



जबलपुर ;सड़क किनारे खड़े ऑटो को अज्ञात चोर चुराकर ले गए मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 6-6-19 को दिनेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी 90 क्वाटर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह आटो चलाता है अपने आटो मे सवारी लेकर दिनॉक 5-6-19 को सुबह 9-30 बजे न्यू रामनगर गया था जहॉ उसका आटो खराब हो गया था आटो को न्यू रामनगर मे मनु मार्केट के सामने रोड किनारे खडी कर घर आ गया था शाम को मैकेनिक को लेकर आटो सुधरवाने हेतु पहुचा तो देखा कि रोड किनारे खडा उसका आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8277 गायब था। कोई अज्ञात चोर रोड किनारे खडा उसका आटो चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

शेयर करें: