अपराधमध्य प्रदेश

स्कार्पियो में ढुल रही थी विदेशी शराब पुलिस को देखकर चालक फरार

300 पाव देशी शराब एवं एक बुलट मोटर सायकिल जप्त

जबलपुर ,केंट थाना क्षेत्र में गत दिनॉक 19-4-19 को पुलिस ने विदेशी शराब से भरी स्कार्पियो जप्त कर ली पुलिस की मानें तो विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की स्कार्पियो में अधिक मात्रा मे अवैध शराब लोड है एवं उक्त स्कार्पियो कैंट तरफ आ रही है। सूचना पर रात लगभग 1-45 बजे घेराबंदी की गयी, तो सफेद रंग की स्कार्पियो का चालक स्कार्पियो को मेहंदी बाग पोस्ट आफिस के पास छोडकर भाग गया। ताला-चाबी वाले को बुलवाकर स्कार्पियो का लॉक खुलवाकर चैक करने पर वाहन में 2 पेटियो में अंगेजी शराब व्हिस्की की 24 बॉटल, तथा हेवर्ड बीयर की 4 पेटी एवं िंकग फिशर बीयर की 4 पेटी, प्रत्येक पेटी 12-12 बॉटल बियर रखी मिली। कुल 24 बॉटल अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं 96 बॉटल बीयर कीमती 37 हजार रूपये की मय स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीई 0460 के जप्त करते हुये स्कार्पियो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार चालक की तलाश जारी है।उक्त अवैध शराब मय स्कार्पियो के जप्त करने मे थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी उप निरीक्षक ए.बी. सिंह, पी.एस.आई. राम सुहावन , प्रधान आरक्षक चालक इस्तयाक खान, प्रधान आरक्षक खेमकरण, आरक्षक योगेन्द्र, चीता ड्यूटी मे लगे आरक्षक बंशीलाल, एवं भागीरथ की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश
300 पाव देशी शराब एवं एक बुलट मोटर सायकिल जप्त

इसी तरह थाना लार्डगंज में दिनॉक 18-4-19 को मुखबिर की सूचना पर पर पुलिस ने रानीताल गेट न. 1 निवासी सोनू सोनकर के मकान के खाली प्लाट मे सोनू सोनकर, राकेश सोनकर एवं दीपक पटेल से कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बरामद की पुलिस की मानें तो आरोपी अधिक मात्रा में शराब रखकर बुलट मोटर सायकिल से ले जाकर किसी को बेचने की फिराक में थे , सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, एक व्यक्ति बुलेट मोटर सायकिल पर बैठा दिखा, बुलेट की सीट के पीछे की ओर एक प्लास्टिक की भरी बोरी रखी दिखी तथा बाजू मे खडे 2 व्यक्ति एक और सफेद प्लास्टिक की बोरी को बुलेट मे रख रहे थे, पुलिस को आता देख तीनों भागने लगे, घेराबंदी कर 2 को पकडा गया, तीसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर नाले की ओर भागने मे सफल हो गया, पकडे दोने व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपने नाम राकेश सोनकर उम्र 55 वर्ष निवासी रानीताल गेट न. 1 एवं दूसरे ने दीपक पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी रानीताल तथा भागने वाले का नाम सोनू सोनकर निवासी गेट न. 1 के पास का बताये, । देनो को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने 2 बोरियों के अंदर 6 कार्टूनों में 300 पाव देशी शराब कीमती 18 हजार रूपये की मय बुलट एमपी 20 एमएम 9222 को जप्त करते हुये तीनों आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये राकेश सोनकर एवं दीपक पटेल को गिरफ्तार कर फरार सोनू सोनकर की तलाश जारी है।

शेयर करें: