चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी मामलों की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त  

जबलपुर ,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान निर्वाचन संबंधी कानूनों तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी मामलों पर निगरानी हेतु विशेष निर्देश प्रसारित किए गए हैं।आयोग द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि पर फेक न्यूज, गलत अथवा झूठे समाचार अथवा सूचनाएं, घृणास्पद भाषण आदि के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी मामलों पर निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी कन्टेंट के संबंध में यदि आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी उसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के कार्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी को यह जानकारी प्रेषित करेंगे। मामले की पुष्टि होने के पश्चात् उसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा, जहां नियुक्त नोडल अधिकारी संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रमुख से उक्त कन्टेंट की पुष्टि कराएंगे। मामला सही पाए जाने पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी
शेयर करें: