अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सेलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया



इंदौर ,स्पा और सैलून सेंटर की आड़ में कई माह से चल रहे हाईप्रोफाइल देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दबिश देने के पहले थाने का स्टाफ वहां ग्राहक बन कर पहुंचा। दबिश देकर टीम ने सेंटर से 5 युवक व 5 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों में कुछ छात्र हैं, जो शहर में रहकर नौकरी करते हैं। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक खंडवा नाके स्थित एक बिल्ंिडग में क्वींस ब्यूटी फैमिली सैलून व स्पा के आड़ में अवैध रूप से देह व्यापार चलाने के मामले में आरोपी दीपक पटेल निवासी महादेव नगर, ईश्वर नायक निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी, दीपक जोशी निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी, सतीश गौर निवासी गणेश नगर, राजेंद्र साहू निवासी हातोद व पांच महिला आरोपियों को पकड़ा है। बिल्डिंग के नीचे बैंक है। उसके दूसरे फ्लोर पर स्पा संचालित हो रहा था, जिसे किसी महिला ने किराए पर लिया है। पेपर में विज्ञापन पढऩे के बाद थाने की टीम ने ग्राहक बन स्पा सेंटर में बात की। ५०० रुपए में बात पक्की होने पर जवान वहां पहुंचे। यहां पहुंचे तो आरोपी युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। ग्राहक बन गए जवान के इशारे पर स्टाफ ने वहां दबिश दी, जिसके बाद सभी आरोपियों को मौके से पकड़ा।

शेयर करें: