अपराधमध्य प्रदेश

सूने मकान में चल रही अवैध कलारी पर आबकारी की कार्यवाही,आरोपी फरार

जबलपुर:एक सूने मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक कर अवैध कलारी चलाई जा रही थी,आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 54 पेटी बॉम्बे स्पेशल विहस्की जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है,



खेत के पास चल रही थी अवैध कलारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज आबकारी आयुक्त ग्वालियर द्वारा निर्देशित विशेष अभियान के अंतर्गत एवं कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जबलपुर के निर्देशन एवं एस.एन. दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में रात्रि 09.00 बजे मुखविर से
सूचना प्राप्त होने पर ग्राम पिपरिया (थाना बेलखेडा ) जबलपुर से एक सूने मकान (खेत के
पास) कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त की गई है,

आरोपी फरार,

वहीँ रात के समय पहुँची आबकारी की टीम ने अवैध मकान में रखीं अवैध शराब की 54 पेटी बाम्बे स्पेशल विहस्की पाव (486 बल्क ली.) विदेशी मदिरा
जप्त करते हुए कार्यवाही की गई ,लेकिन आरोपी मौका पाकर एवं अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए । कार्यवाही के दौरान जबलपुर उडनदस्ता प्रभारी राजेश चौधरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उक्त कार्यवाही कर धारा 34(1) 34(2) आबकारी एक्ट 1915 के तहत विधिवत प्रकरण पंजी कर प्रकारण विवेचना में लिया । कार्यवाही के दौरान प्रधान आर0 रमेश कुशराम एवं
अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

किसकी सह पर चली रही थी अवैध कलारी,

बताया तो यह भी जा रहा है की यहाँ पर काफी समय से अवैध शराब का गोरखधंधा किया जा रहा था, लेकिन किसकी सह पर?सवाल यह भी उठता है की आबकारी विभाग को एक भी आरोपी नहीं मिले जबकि शराब का जप्त कर ली गई,

शेयर करें: