सूखी नहर में मिला युवक का शव
जबलपुर ,नहर में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मामला मझोली थाना क्षेत्र का है पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक 25 अप्रेल को पंचम लाल रजक उम्र 70 वर्ष निवासी सुनवानी ने सूचना दी कि उसके 3 बेटे है 2 बेटे बाहर रहते है उसका छोटा बेटा केशरीनंदन रजक उम्र 41 वर्ष गॉव मे रहता था, दोपहर 12 बजे नातिन ने बताया कि नहर मे कोई पडा है उसने जाकर देखा तो गॉव के बाहर सूखी नहर में उसका छोटा बेटा केसरीनंदन रजक मृत अवस्था मे पडा था। पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो सकेगा।