सिहोरा में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक की मौत
जबलपुर :सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक की अस्पताल लाते -लाते मौत हो गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनॉक 13-3-2020 को सुबह शासकीय सिहोरा अस्पताल से सूचना मिली कि देवा तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मोहला, धनगवॉ को दिनॉक 12-3-2020 को रात 9-30 बजे बरगी तिराहे के पास एक्सीडेंट मे घायल होने के कारण लाया गया था जिसे रात 9-45 बजे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है