बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा में रस्सी का फंदा बनाकर फाँसी पर झूल गई युवती



जबलपुर :सिहोरा थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी बार्ड नंबर दो में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है की युवती ने जब यह आत्मघाती कदम उठाया तब घर पर वह अकेली थी खबरों की मानें तो मृतिका अंकिता पिता ओमकार सोनी उम्र 28 वर्ष मंगलवार की शाम चाचा घनश्याम सोनी के घर से अपने घर चली गई थी उसकी माँ तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने धनगवा गई हुई थी बुधवार के दिन जब दूध वाला दूध देने घर पर आवाज लगा रहा था लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीँ मिला काफी देर तक परेसान होने के बाद उसने पड़ोसी के यहाँ दूध देकर चलता बना वहीँ बुधवार की शाम जब मृतिका अंकिता चाचा घनश्याम सोनी के घर नहीँ पहुँची तो वह मृतिका के घर पहुँचा अंदर से दरवाजा बंद था घनश्याम ने काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीँ मिला काफी देर तक परेसान होने के बाद घनश्याम ने घर के पीछे से जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए अंकिता फाँसी के फंदे पर लटकी हुई थी घनश्याम ने सिहोरा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सिहोरा पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया फिर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है

शेयर करें: