सिहोरा में आईपीएल के हर बाल में लग रहे दाव
जबलपुर ,आईपीएल खेल के दीवाने तो बहुत है लेकिन इन आईपीएल खेलो की आड़ में कुछ लोग मैच की हर बाल पर सट्टा खिलवा रहे है सूत्रों की मानें तो इस खेल में युवा, बृद्ध के साथ किशोर भी इस सट्टे की लत में पड़ते जा रहे है लेकिन जुर्म को खत्म करने वाली पुलिस न जाने कहाँ पर सो रही है हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा की जहाँ पर चोरी छुपे कुछ लोग आपीएल की हर बाल पर सट्टा खिलवा कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है यहाँ तक की बृद्ध ,युवाओं के साथ किशोर भी आईपीएल मैच की हर गेंद में दाव लगा रहे है