सिहोरा पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
जबलपुर सिहोरा,गुरुवार को रात्रि लगभग 7:30 बजे से सिहोरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एकाएक पुलिस की सघन चैकिंग से पूरे शहर भर में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से की जा रही सघन चेकिंग को लेकर के कोई यह नहीं समझ पाया कि यह चेकिंग आखिरकार क्यों हो रही है लेकिन जिस ढंग की चेकिंग सिहोरा पुलिस ने की है इससे पहले ऐसी चेकिंग कभी भी नहीं देखी गई क्योंकि हर वाहन की सघन चेकिंग करने के बाद ही उसको गुजरने दिया जा रहा था।
*चलाया गया जबरदस्त चेकिंग अभियान-
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है।इसी तारतम्य में विभागीय दिशा निर्देशों के परिपालन में सिहोरा थाने के सामने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के बाहर जाने वाले वाहनों की भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई। नगर के बाहर जाने वाले और नगर के अंदर आने वाले हर चार पहिया वाहन, सरकारी वाहन, प्राइवेट वाहन कार इत्यादि वाहनों को सघनता से चेक किया गया। इस चेकिंग के दौरान लोगो की तलाशी भी ली गई।साथ ही वाहनो की कैबिन में रखी सामग्री, सूटकेस, बैग खुलवाया ओर देखा गया।जिन लोगों ने मौके पर अपने असली कागजात दिखा दिए उनको को छोड़ दिया गया और जो लोग अपने कागज नहीं दिखा पाए उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया। इनमें कई वाहनों का चालान कर दिया गया।पहचान भी बताया कइयों ने-चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ लोग अपनी पहचान का उपयोग कर वाहन छुड़ाने फोन भी लगवाया।कुछ वाहन चालक तो पुलिस से हाथ मिलाकर चलते बने।कई जगह लोग पुलिस से उलझते हुए भी दिखाई दिए।