सिहोरा जनपद की इस पंचायत में सरपँच ,सचिव के बिगड़े बोल देखें वीडियो
जबलपुर,मध्यप्रदेश में सरकार तो बदल गई लेकिन इस ग्राम के दिन नहीं बदले पहले की तरह यहाँ आज भी गन्दा पानी पूरे ग्राम में गम्भीर बीमारियों को परोसने का काम कर रहा है हम बात कर रहे है सिहोरा जनपद के कचनारी पंचायत अंतर्गत आने वाले जुनवानी ग्राम की हैं विकास की राह देखते इस ग्राम के ग्रामीणों की आंखे विकास के इंतजार में पथरा गई है लेकिन इनकी न तो सचिव न ही सरपँच सुनने तैयार है ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम जूनवानीखुर्द में सचिव और सरपंच नाली नहीं बनवा रहे और बोल रहे हैं कि नहीं बनवाना जाओ तुम्हें जो करना हो कर लो
ये क्या सरपँच ,सचिव के बिगड़े बोल
वहीँ ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम जुनवानी खुर्द में नाली निर्माण न होने से ग्राम के अधिकांश रास्ते कीचड़ से सने रहते है जिसके चलते ग्राम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और अब ग्रामीण धीरे -धीरे डेंगू मलेरिया जैसे गम्भीर रोगों के शिकार हो रहे है ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है की जब भी इन समस्यायों के समाधान को लेकर सरपँच ,सचिव से बात की गई तो वे बोले जो करना हो जहाँ जाना हो चले जाओ काम नहीँ होंगे अब ऐसे में सवाल है की क्या आजादी के 70 वर्ष बाद भी पंचायती राज में ग्रामीणों के अच्छे दिन आ पाये सवाल उठना लाजमी हो जाता है