बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा कृषि उपज मंडी की वार्डवार एवं मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची का प्रकाशन एक को



जबलपुर : जबलपुर जिले की कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा की विभिन्न समितियों के आगामी निर्वाचन के मद्देनजर विभाजित वार्डों तथा कृषक, व्यापारी और हम्माल एवं तुलावटियों की वार्ड व मतदान केन्द्रवार सूची का प्रकाशन शनिवार एक जून को होगा । सूची का प्रकाशन कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा कार्यालय समेत सिहोरा एवं मझौली तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय सिहोरा एवं मझौली तथा नगर पालिका परिषद कार्यालय सिहोरा एवं नगर पंचायत परिषद मझौली कार्यालय में किया जायेगा । रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडी निर्वाचन कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा के मुताबिक विभाजित वार्डों तथा मतदाताओं की वार्ड एवं मतदान केन्द्रवार प्रकाशित सूची पर दावे-आपत्तियां 15 जून तक प्राप्त की जायेंगी । प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 जून तक किया जायेगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जून को होगा ।
शेयर करें: