सिहोरा की युवती का जबलपुर में बाईक सवारों ने मोबाईल छीना
जबलपुर ,रास्ते से जा रही युवती का मोबाईल बाईक सवार उड़ा ले गए मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिंनॉक 3-4-19 को दोपहर 12-45 बजे कु. कनक नकरा उम्र 19 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि कि वह मूलतः सिहोरा की रहने वाली है दत्त मंदिर रोड गर्ल्स हास्टल में रहती है, दिनॉक 2-4-19 को सुबह वैभव गर्ल्स हास्टल दत्त मंदिर रोड में रहती है हास्टल के आगे दत्त मंदिर के बाजू वाली गली के अंदर से जा रही थी सुबह 7-30 बजे से 8 बजे के बीच जैसे ही मोबाईल बात करने हेतु बेग से निकला तभी सामने की ओर से एक काले रंग की पल्सर गाडी से दो अज्ञात व्यक्ति आकर उसके हाथ से मोबाईल छीन भाग गये , एक व्यिक्त का मुंह कपडे से ढंका था , मोबाईल ओप्पो कम्पनी का 7 हजार रूपये का था। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाप धारा 379,356,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।