चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बाल प्रतिभाओं ने दिया मतदान का संदेश

चित्रकारी और प्ले आर्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने जगाई मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की अलख
सतपुड़ा क्लब में हुआ मतदाता जागरूकता का भव्य आयोजन
जबलपुर ,लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। आज बाल भवन की प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित तो किया ही साथ ही चित्रकारी और प्ले आर्ट के ज़रिये भी मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान को जरूरी बताया। सतपुड़ा क्लब में आयोजित मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में बाल भवन की प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बाल कलाकारों ने सुंदर चित्रकारी और मूर्तिकला के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के परिपालन में ज़िला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता का सतत अभियान चलाया जा रहा है। ज़िला पंचायत सीईओ और स्वीप अभियान प्रभारी श्रीमती रजनी सिंह के संयोजन में आज बाल भवन के दर्जनों बच्चों ने पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ और स्वीप अभियान प्रभारी श्रीमती रजनी सिंह ने मतदाताओं में जागरूकता लाने 20 अप्रैल को प्रस्तावित रन फ़ॉर डेमोक्रेसी की सफलता के लिए उपस्थितजनों से सहभागिता की अपील की और अधिक से अधिक धावकों को इसमें शामिल कराने पंजीयन कराए जाने पर ज़ोर दिया।
शेयर करें: