सर्पदंश से 5 वर्ष की बच्ची की मौत
जबलपुर :सर्पदंश की शिकार हुई बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस की मानें तो गोराबाजार थाना क्षेत्र मे दिनॉक 8-6-19 को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि कु. प्रतिभा यादव उम्र 5 वर्ष निवासी धोबीघाट को सर्प के काट लेने से दिनॉक 6-6-19 को भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के दिनॉक 8-6-19 को 16-45 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।