सरौंद खरीदी केन्द्र प्रभारी पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश
जबलपुर, कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी में अनियमितता बरतने पर सरौंद खरीदी केन्द्र के प्रभारी राजकुमार वाजपेयी के विरूद्ध एफ.आई. आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं ।जिला आपूर्ति नियंत्रक सी.एस. जादौन के मुताबिक सरौंद खरीदी केन्द्र के प्रभारी द्वारा स्पष्ट निर्देशों के बावजूद निर्धारित खरीदी स्थल के अतिरिक्त अन्यत्र स्थान से गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई थी । उन्होंने कलेक्टर श्रीमती भारद्वाज के निर्देशानुसार सरौंद खरीदी केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफ.आई.आर. पाटन पुलिस थाने में दर्ज कराई जायेगी ।