ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

संतों को दी जाए बृद्धावस्था पेंशन कम्प्यूटर बाबा की प्रदेश सरकार से मांग



भोपाल :भोपाल में संत समागम के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कंप्यूटर बाबा, संत सुबुद्धानंद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा सहित अन्य मंत्री व संत शामिल हुए राज्य सरकार के अध्यात्म विभाग द्वारा संत समागम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए इस अवसर पर सीएम ने कहा की नई पीढ़ी को अध्यात्म से जोड़कर रखना पड़ेगा

कंप्यूटर बाबा ने रखी संतों की मांग :

संत समागम में कंप्यूटर बाबा ने अपनी मांग रखते हुए कहा मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाय| पांच साल पुराने जो संत जंहा रह रहे है; उस जगह का स्थायी पट्टा दिया जाए| जो संत गौ शाला चलाते है उन्हें निर्धारित यूनिट तक बिजलीं मुफ्त दी जाए| संतो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए| संतो को वृद्धावस्था पेंशन दी जाए|

शेयर करें: