अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

शादी में आईसक्रीम नहीं मिली तो चलने लगीं चाकू



जबलपुर.एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब तीन युवकों को आईसक्रीम नहीं मिली फिर ये तीनो ऐसे बिखरे की पूरी बारात फैला दी मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के प्यासी भवन का है जहां पर पिसनहारी मढिय़ा में रजक परिवार में आयोजित शादी समारोह में देर रात एक बजे के लगभग आईसक्रीम न मिलने पर तीन युवकों ने हंगामा कर दिया.इन युवकों को जब परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने रोकना चाहा तो युवकों ने चाकू निकालकर हमला करना शुरु कर दिया, चाकूबाजी में सात लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. चाकूबाजी होते देख शादी में शामिल मेहमानों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई थी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.पुलिस के अनुसार भैरव नगर मेडिकल क्षेत्र निवासी अज्जू रजक की बहन की शादी बीती रात प्यासी भवन पिसनहारी मढिय़ा में रही, बारात लगने के पश्चात बाराती सहित अन्य मेहमान खाना खा रहे थे, रात करीब एक बजे के लगभग शादी में शामिल होने आया आशीष रजक अपने दो साथियों के साथ आईसक्रीम लेने के लिए पहुंचा, आईसक्रीम खत्म होने के कारण वेटर ने मना कर दिया. इतना सुनते ही आशीष व उसके दोनों साथी भड़क गए, जिन्होने गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरु कर दिया.आशीष व उसके साथियों को हंगामा करते देख संतोष रजक, विवेक रजक, विशाल रजक, तरूण , दीपक बाल्मीक , रेवाराम , रवि खरे बीच बचाव करने के लिए आए तो आशीष व उसके दो साथियों ने चाकू निकालकर इन सभी पर हमला करना शुरु कर दिया. हमले में इन सभी के शरीर पर चोटें आई. चाकूबाजी होते देख शादी समारोह में शामिल मेहमानों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते चहल पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों उपचार के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

शेयर करें: