शहर के अनेक स्थलों पर बनाई जाएंगी आकर्षक रंगोली,
मतदाताओं को जागरूक करने शासकीय ललित कला महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई जाएगी रंगोली,
जबलपुर :मतदान के प्रति मतदाताओं मो जागरूक करने लगातार दो दिनों तक शहर के अनेक प्रमुख स्थलों पर आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने शासकीय ललित कला महाविद्यालय की कनिष्ठ निर्देशक सुश्री शैलजा सुल्लेरे को जिम्मेदारी सौंपी है। दिनांक 24 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर, नगर निगम मुख्यालय के सामने फुटपाथ और शास्त्री ब्रिज ब्लूम चौक पर रंगोली बनाई जाएगी। 25 अप्रैल को भी प्रातः 6 बजे से ही ग्वारीघाट, सिविक सेंटर और कलानिकेतन कॉलेज परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त वित्त श्री रोहित सिंह कौशल, एवं सहायक आयुक्त सूश्री एकता अग्रवाल उपस्थित रहेंगी।