शराब के लिये पैसे नहीँ दिए तो लात घूसों से पीटा
जबलपुर ,एक व्यक्ति से बदमाशों ने शराब पीने के लिये रूपयो की मांग की लेकिन जब उसने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई सुरु कर दी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाप मामला दर्ज कर तलाश सुरु कर दी है पुलिस की मानें तो रांझी थाना में दिनॉक 6-4-19 को रात 3-‘40 बजे सौरभ कश्यप उम्र 48 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 5-4-19 को रात 10 बजे सत्यम टावर रावण पार्क में खडा था तभी छोटू ठाकुर, संजू ठाकुर, नितिन पटेल, गुड्डू अन्ना आये और कहने लगे शराब पीने को रूपये दो, उसने रूपये देने से मना किया तो सभी गालीगलौज करने लगे, गालीगलौज करने से मना किया तो चारो ने हाथ घूसो एंव बेस बॉल के डडे से मारपीट करते हुये सिर, हाथ , पैर व चेहरे मे चोट पहुंचा दी , तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,327,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।