ख़ास ख़बरचुनावमध्य प्रदेश

वोटरों को पैसे देकर लुभाने वालों की कर सकेंगे इस टोल-फ्री नम्‍बर-18002330039 पर शिकायत



जबलपुर , लोक सभा निर्वाचन-2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्‍ली के निर्देश पर एक 24×7 केन्‍द्रीय नियंत्रण एवं शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन, होशंगाबाद रोड भोपाल मैदा मिल के सामने, तृतीय तल पर कमरा नम्‍बर-315 में स्‍थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में 24×7 (चौबीस घंटे)मतदान की तिथि तक मतदाताओं को रिश्‍वत के लिए संदिग्‍ध रूप से इस्‍तेमाल होने वाली नगदी की बडी रकम या अन्‍य वस्‍तुओं के संबंध में शिकायतें या सूचना प्राप्‍त करने के लिए एक सूचना केन्‍द्र (कॉल सेन्‍टर) स्‍थापित किया गया है। कॉलसेन्‍टर का टोल फ्री नम्‍बर-1800-2330039, टेलीफैक्‍स नम्‍बर- 0755-2553425, टेलीफोन नम्‍बर-0755-2553425, 0755-2553442, 0755-2553445, 0755-2553447 है।
शेयर करें: