विक्रम तिवारी बने युवक कांग्रेस के जिला सचिव
जबलपुर , विक्रम तिवारी निवासी जबलपुर को युवक काँग्रेस के जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है साथ ही शेख नसीर खान को जिला उपाध्यक्ष शेख नगर ,सुभम त्रिपाठी को जिला सचिव सदर को की नियुक्ति प्रदेश महासचिव कार्यलिन प्रभारी जबलपुर संभाग रविन्द्र गौतम युवक कांग्रेश की अनुशंसा पर युवक कांग्रेश शहर अध्यक्ष भानू चौहान द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई है