विकेक कृष्ण तन्खा ने सर्थकों की रही भारी भीड़
जबलपुर ,मंगलवार के दिन कांग्रेश प्रत्यासी विवेक कृष्ण तन्खा ने नामांकन भरा आपको बता दें की विगत तीन पंचवर्षीय से हैट्रिक मारते आ रहे भाजपा प्रत्यासी राकेश सिंह से इनका सीधा मुकाबला है पिछली बार इनको हार का सामना करना पड़ा था अब जैसे की विधानसभा चुनाव में बदलाव की बयार में कांग्रेस की नैया पार हो गई थी क्या ये बदलाव की बयार अभी भी कायम है की नहीं ये तो लोकसभा चुनाव के परिणामो से ही पता चल सकेगा की जनता के मन मे क्या है क्या नहीँ ?
क्या इस बार भी चलेगा मोदी मैजिक
वहीँ देखा जाए तो 2014 के लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह और विवेक कृष्ण तन्खा के बीच मुकाबला था और तन्खा को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस समय मोदी मैजिक की लहर में जबलपुर सीट सहित देश की कई सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार मोदी लहर नहीं जनता के सामने विकास सहित कई मुद्दे और सवाल है कुलमिलाकर देखा जाए तो हैट्रिक मार चुके सांसद राकेश सिंह के लिए अब राह आसान नहीँ है