लोगों को कट्टा से धमकाते आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर :आने जाने वालों को कट्टे दिखाकर धमका रहे 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार, कर उनके कब्जे से 2 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त कर लिया है,
ये है पूरा मामला,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनुमानताल थाना में दिनांक 17-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि टेड़ीनीम बाबा टोला में एक व्यक्ति अपने पास हाथ में देशी कट्टा लेकर आने जाने वालो लोगों को धमका रहा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीक से मुखबिर के बताये स्थान पर रात्रि लगभग 10 बजे दबिश दी, मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम वसीम अंसारी उर्फ डाक्टर उम्र 32 वर्ष निवासी बेनी सिंह की तलैया, सिरसा तले चारखम्बा का रहने वाला बताया, जो एक देशी कट्टा रखे मिला, जिसे जप्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
देशी कट्टा बेचने के लिए ढूढ़ रहा था ग्राहक,
वहीँ थाना हनुमानताल में दिनांक 17-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति नीले रंग की फुल वांह की टी शर्ट पहने मक्का नगर पहाड़ी के पास एक देशी कट्टा रखे हुये बेचने की फिराक में खडा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान मक्कानगर पहाड़ी के पास दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नद्दू उर्फ नदीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी मोतीनाला नया पुल थाना गोहलपुर बताया, जो देशी 1 कट्टा एवं 1 कारतूस रखे मिला , जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी ,
पकडे गये दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, दोनों आरोपियों से देशी कट्टा एवं कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये हैं के संबंध में पूछताछ जारी है,आरोपियों केा रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी ,उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह , सउनि रविन्द्र सिंह , आरक्षक चन्द्रभान, समरेन्द्र , रामजी, ब्रजेश एवं महेन्द्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।