रैकी करने के बाद करते थे चोरी पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर
जबलपुर :रैकी कर सूने मकानों का ताला तोडकर चोरी करने वाले 3 शतिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इन चोरों से 13 नकबजनियों का खुलासा हुआ है साथ ही चुराये हुये सोने चांदी के जेवर, लैपटाप, कैमरा, मोबाइल बरामद हुए है जिनकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है
प्रकरण जिनमें गिरफ्तारी की गयी :
1. थाना ,खमरिया के ( 4 प्रकरण) अप.क्र.-02/19, 34/19, 62/19, 91/19 धारा -457,380 ताहि.
2- थाना संजीवनी नगर ( 2 प्रकरण) अप.क्र.-303/17, 81/19 धारा 457,380 ताहि.
3- थाना तिलवारा (2 प्रकरण) 94/19, 163/19 धारा 457,380 ताहि.
4. थाना गोराबाजार अप.क्र.-186/17 धारा 457,380 ताहि.
5. थाना रांझी (2 प्रकरण ) अप.क्र.-, 186/18, 132/19 धारा 457,380 ताहि.
6- थाना सिविललाईन अप.क्र.-40/13 धारा 457,380 ताहि.
7- थाना केंट अप.क्र.-492/12 धारा -457,380 ताहि.
गिरफ्तार आरोपीयो में :
1. कृष्णकुमार उर्फ के.के. चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरघटाई हनुमानताल जबलपुर
2. देवेन्द्र विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी शोभापुर रांझी जबलपुर
3. किशोरी यादव पिता रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी किसन गंज थाना दमोह (देहात) जिला दमोह
फरार आरोपी- अशोक चौधरी उर्फ कटोरा निवासी सूरतलाई माढोताल
जप्त मसरूका – उपरोक्त प्रकरणों में सोने चाँदी के जेवर – सोने के 5 कंगन, 2 हार, पांचाली, 11 अंगूठी, 3 चेन, 1 जोड झुमकी, 3 मगलसूत्र, 3 जोडी टाप्स, 2 जोड बाली, 1 लाकेट, 1 लौंग, 2 नथ, 1 टीका, 20 गुरिया, एवं चांदी की 2 करधन, 7 जोड पायल, 10 सिक्के, 7 जोड बिछिया, संतान साते की चूडियॉ 5 नग, 27 सिक्कें, 1 मछली, पान के पत्ते, सुपारी, बिछिया, तथा एचपी कम्पनी का 1 लैपटाप, चार्जर , सैटअप बाक्स, सोनी कम्पनी का कैमरा, मोबाईल कीमती करीबन 6 लाख 50 हजार रुपये के जेवर जप्त।
13 मकानों के ताले तोड़कर कर चुके है चोरी :
वहीं पुलिस कप्तान निमिष अग्रवाल (भा.पु.से) द्वारा लूट, नकबजनी, एवं वाहन चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी धर्मेश दीक्षित, न.पु.अ. बरगी रवि चौहान के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा 3 शातिर नकबजनों को पकडा जाकर 13 नकबजनियों का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर 3 शातिर चोर देवेन्द्र विश्वकर्मा, किशोरी यादव एवं कृष्ण कुमार चौधरी को पकडा गया है, पूछताछ पर आरोपियों ने थाना खमरिया, संजीवनी नगर, गोराबाजार, रांझी, तिलवारा, कैंट, सिविल लाईन क्षेत्र के कालोनियो एवं गॉव मे स्थित 13 सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ करते हुये आरोपियो के कब्जे से चुराये हुये सेने चांदी के जेवर एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण कीमती लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये के अभी तक जप्त किये गये है।
तरीका वारदात- पकडा गये आरोपी कालोनियों एव गॉव में घूमते हुये ताला लगे मकानों को चिन्हित करते थे, देर रात पुनः जाकर चिन्हित किये हुये मकानों को देखते थे, जिसमें ताला लगा मिले थे उस मकान का ताला तोडकर वारदात को अंजाम देते थे।
उल्लेखनीय भूमिका- इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया श्रीमति जे. मसराम, थाना प्रभारी रांझी मंजीत सिंह, थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान, थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सारिका पाण्डे, थाना गोराबाजार ब्रेवो उनि ब्रजेश मिश्रा क्राईम ब्रांच के सउनि अमरीश पाण्डे, प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय. आरक्षक बलराम, अतुल गर्ग, अमित दुबे, शेलेन्द्र कौरव, महेश कहार, रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय, मोहित, महेन्द्र, बीरबल, खुमान, दीपक, थाना तिलवारा से उप निरीक्षक बी.एन. नवरेती, सउनि. शोबरन सिंह तौमर, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह परिहार आरक्षक शारदा त्रिपाठी, दिलीप पाठक थाना खमरिया के उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह उइके, प्रधान आरक्षक अजय झारिया, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।