बड़ी खबरमध्य प्रदेश

रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक डंफर दो ट्रेक्टर पर राजस्व विभाग ने की देर रात कार्यवाही



जबलपुर :सिहोरा कृषि उपज मंडी समीप देर रात प्रशासन ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर व दो ट्रेक्टर जप्त कर सिहोरा थाने में खड़ा करवा दिए है आधिकारिक सूत्रों की मानें तो रात एक बजे के लगभग राजस्व अमले को पता चला की कृषि उपज मंडी के रास्ते से रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर व ट्रेक्टर चोरी -चोरी निकाले जा रहे है सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे राजस्व अमले ने डंफर क्रमांक एम पी 20 जी ए 5177 सहित दो बिना नंबर के ट्रेक्टर जप्त कर सिहोरा थाना में खड़ा करवा दिए सिहोरा एस डी एम गौरव बेनल के निर्देश पर तहसीलदार ललित गवालवंशी ,आर आई लखन पटेल ,पटवारी नीरज कुररिया द्वारा यह कार्यवाही की गई प्रशासन की इस कार्यवाही से रेत माफ़ियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है

शेयर करें: