युवती के मोबाईल पर भेज रहा था अश्लील मैसेज

जबलपुर , एक युवती के मोबाईल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के जुर्म में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामला कोतवाली थाना क्षेत्र है पुलिस की मानें तो दिनॉक 4-4-19 को दोपहर 1-45 बजे 18 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वैभव जैन पिछले 4-5 दिन से उसके मोबाईल पर अश्लील एसएमएस भेज रहा है। दिनॉक 1-4-19 को उसका हाथ जबरदस्ती पकड कर बोल रहा था तुमसे प्यार करता हूॅ, डर के कारण यह बात उसने घर मे नहीं बतायी थी। वैभव ने मैसिज किया कि आज दिनॉक 3-4-19 को अपने मोबाईल इंसटग्राम मे उसकी फोटो अपने प्रोफाईल मे लोड किया है। आज माता पिता को पूरी बात बताकर रिपोर्ट करने आयी है । रिपोर्ट पर धारा 354,354घ, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वैभव जैन उम्र 19 वर्ष निवासी दरहाई को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।