मध्य प्रदेश

यहाँ पर भगवान भरोसे खड़े रहते है वाहन



जबलपुर ,मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर बने हुए वाहन स्टैंड का ठेका रद्द हुए साल बीतने को है लेकिन यहाँ पर वाहन स्टैंड का ठेका नहीँ हुआ स्थानीय लोगों की मानें तो 18 सितंबर 2018 को ठेकेदार द्वारा ठेका छोड़ दिया गया था उसके बाद से रेलवे विभाग द्वारा अभी तक किसी को नया ठेका नहीं दिया गया जिसके चलते तहसील सिहोरा के अपडाउनर यात्री रेलवे के इस स्टैंड में भगवान भरोसे ही वाहन खड़े करते है इन यात्रियों की मानें तो वाहन तो यहाँ भगवान भरोसे ही खड़े रहते है लेकिन इनको वाहनों के चोरी होने का भय सताता रहता है हलाकी स्थानीय पुलिस यहाँ से वाहन चोरी होने के कोई मामला नहीं बता रही लेकिन लोग वाहनों से पेट्रोल डीजल चोरी होने की बात जरूर बता रहे है

शेयर करें: