बड़ी खबरमध्य प्रदेश

यहाँ दिन में ही जलतीं रहतीं है स्ट्रीट लाईट

(गुड्डू पटवा )

जबलपुर कुंडम : कुंडम नगर में मेन रोड छोड़ बस्ती अंदर की पूरी स्ट्रीट लाइट रात और दिन में जलती रहती है बिजली की खपत और ग्राम पंचायत की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ना तो बिजली विभाग कुछ कर रहा है और ना ही ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान तक नहीं दे रही है ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग एवं ग्राम पंचायत से मांग की है कि बिजली बस्ती के खंभों में जो रात दिन जलती रहती है उसमें सुधार कार्य किया जाए और शाम 6:00 बजे चालू हो और सुबह 6:00 बजे बंद कर दिया जाए जिससे बिजली का दुरुपयोग ना हो ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब बर्मन से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई लेन मेन मिलता है इसका सुधार कार जल्द से जल्द कराया जाएगा

शेयर करें: