मोटरसाईकल में शराब रखकर ग्राहकों के इंतजार में खड़े थे लेकिन पहुँच गई पुलिस
जबलपुर ,मोटरसाईकल में दो बोरी शराब भरकर ग्राहकों के इंतजार में खड़े 2 युवकों को पुलिस ने दबोच लिया जिनसे 645 पाव देशी शराब, 1 मोटर सायकिल जप्त की गई है मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 31-3-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि परेल लाईन रोड पर करन खत्री एक काले रंग की पल्सर में 2 बोरी मे अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब रखे हुये बेचने की फिराक मे खडा है। सूचना पर तत्काल दबिश दी गयी मुखबिर के बताये स्थान पर एक काले रंग बिना नम्बर की मोटर सायकिल मे 2 बोरी लोड किये हुये 2 युवक खडे दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर अपना नाम करन खत्री उम्र 24 वर्ष एवं लखन खत्री उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर बताये जो चैक करने पर मोटर सायकिल मे लोड 2 बोरियो मे 320 पाव देशी शराब रखे मिले जिसे मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी
अवैध शराब व्यपारी फरार
इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट में दिनॉक 31-3-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पोलीपाथर निवासी बल्लू दीवान अपने घर में अवेध रूप से अधिक मात्रा मे देशी शराब कहीं से लाकर छिपाकर रखा है। सूचना पर तत्काल दबिश दी गयी बल्लू दीवान पुलिस को देखकर खेरमाई मंदिर की तरफ भाग गया जिसका पीछा किया लेकिन बल्लू भागने मे सफल हो गया, तलाशी लेने पर बल्लू दीवान के घर के आंगन में 2 बोरियो में 325 पाव देशी शराब रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी बल्लू दीवान की तलाश जारी है।