मोटरसाईकल चालक को टक्कर मारकर,घसीटते हुए ले गया कार चालक,युवक की मौत
जबलपुर :एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है की ,पहले तो कार चालक ने मोटरसाईकल चालक को टक्कर मार दी,घटना में मोटरसाईकल सवार युवक कार में फसकर घिसटता रहा,और चिल्लाता रहा लेकिन कार चला रहे रहीस जादे ने उसकी एक भी नहीँ सुनी ,आखिरकर युवक की मौत हो गई,

कार में फस गया था पैर
मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक आज दिनांक 12-03-2020 के सड़क दुर्घटना में घायल रोहित रैकवार को उपचार हेतु जामदार अस्पताल मे भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को रोहित रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी ने बताया कि दिनांक 11-03-2020 के रात लगभग 9 बजे वह अपने दोस्त मनीष यादव की स्पेलेंडर मोटर सायकल से इंद्रा मार्केट से गांव गधेरी जा रहा था, मोटर सायकल मनीष यादव चला रहा था जैसे ही डुमना एयरपोर्ट रोड ट्रिपल आईटी कालेज के पास पहुचे उसी समय सामने से आर रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5795 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिरा और उसके दाहिने पैर तथा कमर में चोट आ गयी, उसके दोस्त मनीष यादव का दाहिना पैर चार पहिया वाहन के चके में फसने से कट गया था जिससे मनीष यादव को काफी खून निकल गया, उसी समय गांव के अन्नू यादव व हसन लाल यादव आ गये जो दोनों को जामदार अस्पताल इलाज हेतु लेकर आये सड़क दुर्घटना में घायल होने से उसके दोस्त मनीष यादव उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।