विविध

मोटरसाईकल को मोटरसाईकल ने मारी टक्कर एक घायल



सड़क दुर्घटना
थाना गोहलपुर में आज दिनॉक 28-11-19 को खलील एहमद उम्र 45 वर्ष निवासी नई बस्ती लंगर कमेटी जाकिर हुसैन वार्ड गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 28-11-19 को रात में उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका लडका मुईनुद्दीन उर्फ मोनू का मोमिन ईदगाह बारातघर के सामने एक्सीडेट हो गया है, जिसे मैट्रो अस्पताल मे भर्ती किये है, वह मैट्रो अस्पताल जाकर अपने लडके मुईनुद्दीन से जो अस्पताल मे भर्ती था पूछा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ है तो बताया कि वह अपनी मोटर सायकिल एमपी 20 एनबी 0681 से बहन के घर अहमद नगर जा रहा था, रात 00-10 बजे मोमिन ईदगाह बारात घर के सामने से अहमद नगर के लिये मुडा तभी दमोहनाका तरफ से एक बिना नम्बर की जावा मोटर सायकिल का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गिर पडा एवं गिरने से उसे दोनो पैर, सिर, मुंह , हाथ मे चोटे आ गया, बारात घर मे शादी का कार्यक्रम चल रहा था भीड लग गयी थी, उसे लोगो ने इलाज ह्रेतु मैट्रो अस्पताल में लाये, है। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
शेयर करें: