बड़ी खबरमध्य प्रदेश

मालवाहक पिकप ने मारी सवारी से भरे ऑटो को टक्कर एक की मौत चार घायल



यादव परिवार जा रहा था रीवा एक की मौत

जबलपुर ,गोसलपुर थाना क्षेत्र के बुढागर में आज शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में परिवार के मुखिया की मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हासिल जानकारी के मुताबिक यादव परिवार पति पत्नी व दो बच्चों सहित महराष्ट्र से अपने गाँव रीवा ऑटो से जा रहे थे तभी बुढागर समीप एक मालवाहक पिकप ने लापरवाही पूर्वक वाह चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे ऑटो बीच सड़क पर ही पलट गया इस घटना में ऑटो में सवार सभी को गम्भीर चोटें आई जिन्हें पुलिस की मदद से सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया बताया जा रहा है की इलाज के दौरान सुखचंद यादव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मरवा जिला रीवा की मौत हो गई जबकि पत्नी सुनीता यादव उम्र 30 वर्ष व बच्चे पिंकी यादव 5 वर्ष व प्रदीप यादव 8 वर्ष को गम्भीर चोटें आई है जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है वहीँ बताया जा रहा है की ऑटो रायपुर कर्चुलियान रीवा निवासी यादव परिवार अपने परिवार और दोस्तों सहित शादी समारोह में शामिल होने नागपुर से रीवा ऑटो में जा रहे थे

शेयर करें: