अपराधमध्य प्रदेश

मामा भांजे के साथ होटल में मारपीट आरोपी फरार



जबलपुर ,होटल में खाना खा रहे मामा भांजे के साथ मारपीट हो गई मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 25-4-19 को आशू उर्फ आशीष सिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी भूरी बाई का बगीचा ने को मारपीट में आयी चोटो के कारण विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को आशीष सिंह उर्फ आशू नें बताया, वह अपने मामा के साथ गोराबाजार मे ंरज्ज्ू डेरी के पास गया था, जहॉ खाना खाते समय बल्ला मलिक ने उसके मामा राम के चहरे पर खाने की भरी छपा दी इसी बात पर से विवाद होने लगा, विवाद करने से मना करने पर बबला मलिक, विक्की मलिक, करन मलिक एवं अर्जुन मलिक, ने गालीगलौज कर उसके एवं उसके मामा के उपर कुल्हाडी एवं अन्य औजार से हमला कर सिर, चेहरे व कान मे चोट पहुचा दी। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है
शेयर करें: