अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

माँ बाप गए थे महुआ बीनने जंगल यहाँ किशोर का हो गया अपहरण



जबलपुर ,घर पर अकेले 16 वर्षिय किशोर को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया मामला थाना कुण्डम है पुलिस की मानें तो दिनॉक 9-4-19 को गणेश झारिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कनवारा कुण्डम ने बताया कि दिनॉक 3-4-’19 को वह मजदूरी करने एवं पत्नि जंगल महुआ बीनने चली गयी थी घर पर उसका बेटा विनय उर्फ कैलाश झारिया उम्र 16 वर्ष 7 माह का था दोपहर 12-30 बजे वह घर लौटकर आया तो घर मे ताला लगा था पडोसी के यहॉ पूछने पर ज्ञात हुआ कि विनय मवेशी घर मे बांध कर ताला लगाकर चाबी पडोसी के घर मे दे गया है। देर तक घर लौट कर न आने पर बेटे की तलाश किया जो नहीं मिला। कोई अज्ञात उसके 16 वर्षिय बेटे विनय उर्फ कैलाश झारिया को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया

शेयर करें: