चुनावमध्य प्रदेश

महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें बीएलओ : रजनी सिंह

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कलाकारों ने दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश,
जबलपुर : महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। यह आह्वान आज ज़िला पंचायत सीईओ और स्वीप अभियान प्रभारी श्रीमती रजनी सिंह ने महिला बीएलओ से किया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सिंह ने महिला बीएलओ से संवाद किया और कहा कि वे महिलाओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने विशेष प्रयास करें। इस अवसर पर बाल भवन के साथ ही और अन्य कलाकारों के दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुतियां देकर मतदान को लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी बताया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले बाल भवन के कलाकारों को सम्मानित किया गया। स्वीप अभियान की प्रभारी श्रीमती रजनी सिंह ने कलाकरों के योगदान की सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए।उल्लेखनीय है, कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के मार्गदर्शन में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री उपेन्द्र यादव, श्री अरूण सिंह, श्री अजय चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।
शेयर करें: