मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तय
जबलपुर : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्न कथन एवं शव परीक्षण और पंचनामा संपन्न करने हेतु पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन कर दिया है । विक्टोरिया जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय या शहर स्थित किसी अन्य चिकित्सालय में शव परीक्षण तथा पंचनामा आदि तैयार करने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्र हेतु सशक्त किया गया है ।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को तहसीलदार रांझी नीरज तखरया को मरणासन्न, शव परीक्षण एवं पंचनामा संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है । इसी प्रकार मंगलवार को श्याम नंदन चंदेले नायब तहसीलदार अधारताल, बुधवार को श्यामसुंदर आनंद नायब तहसीलदार गोरखपुर-दो, गुरूवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार रांझी, शुक्रवार को दिलीप कुमार चौरसिया अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर-एक तथा शनिवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार बरेला दायित्व सम्हालेंगे ।इसी प्रकार माह अगस्त के प्रथम रविवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार बरेला, द्वितीय रविवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार रांझी, तृतीय रविवार को दिलीप कुमार चौरसिया अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर-एक तथा चतुर्थ रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार ओमती शव परीक्षण व पंचनामा से संबंधित मजिस्ट्रियल कार्य करेंगे । जबकि माह सितंबर के प्रथम रविवार को श्यामसुंदर आनंद नायब तहसीलदार गोरखपुर-दो, द्वितीय रविवार को श्याम नंदन चंदेले नायब तहसीलदार अधारताल, तृतीय रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार ओमती, चतुर्थ रविवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार बरेला तथा पंचम रविवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार रांझी कार्य संपादित करेंगी ।इसके अलावा तहसीलों में पदस्थ राजस्व अधिकारी अपने-अपने राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के लिये मृत्यु कथन व शिनाख्तगी परेड तथा नवविवाहिता व बंदी के शव पंचनामा की कार्यवाही करेंगे ।